चम्बा के चुराह के ताज मोहम्मद के घर पर पानी आपूर्ति बाधित करके मानसिक तौर से उनके परिवार को प्रताड़ित करने के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी नेता राकेश सिंघा के नेतृत्व में जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता श्रीमती अंजू शर्मा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी राज्य सचिव संजय चौहान, जिला सचिव विजेंद्र मेहरा, विवेक कश्यप, सन्नी सिकटा, राम प्रकाश, हेमराज चौधरी, मुकेश कुमार, दीपक, किशोर, अनिल, संजू आदि शामिल रहे। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता चम्बा को आदेश दिए हैं कि वह ताज मोहम्मद के पानी के कनेक्शन को एक दिन के भीतर बहाल करें व उसकी छानबीन रिपोर्ट मुख्य कार्यालय को भेजें।
पार्टी नेता राकेश सिंघा ने कहा कि किसी भी धर्म, जाति, क्षेत्र, नस्ल, लिंग के आधार पर बुनियादी सुविधाएं देने में विफलता व्यवस्था व प्रशासन की पक्षपाती कार्यप्रणाली को दर्शाता है। यह संविधान के अनुच्छेद 14 का सीधा उल्लंघन है जोकि समानता का अधिकार देता है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 का भी उल्लंघन है जोकि जीने का अधिकार देता है। हिमाचल जैसा राज्य जोकि सामाजिक सरोकार व मानकों में बेहद ऊपर रहा है, उसमें पानी की आपूर्ति बाधित करना या पानी आपूर्ति न करना अमानवीय व निंदनीय है। ताज मोहम्मद की बेटी अन्य घटनाक्रमों सहित इस घटनाक्रम से बेहद दुखी व आहत है व उसने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया पर जगजाहिर किया है। पिछले आठ महीने से आधा इंच की केवल पांच पाइपें जलशक्ति विभाग द्वारा उपलब्ध न करवाना पूरी व्यवस्था की पोल खोल रहा है। कुछ गुंडों द्वारा इस परिवार को डराना धमकाना व जलशक्ति विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा इन गुंडों के दबाव में कार्य करना उनकी नौकरी की सेवा शर्तों के विरुद्ध है। यह भारतीय संविधान का खुला अपमान है। स्थानीय विधायक की भूमिका इस मुद्दे पर बेहद संदेहास्पद है व ऐसा प्रतीत होता है कि इस पूरे घटनाक्रम के सूत्रधार वह ही हैं। एक चुने हुए विधायक का ऐसा रवैया जनता विरोधी व अमानवीय है। उन्होंने चेताया है कि अगर पीड़ित के घर एक दिन के भीतर पानी आपूर्ति सुनिश्चित न हुई तो पार्टी कार्यकर्ता मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर निरंतर धरने पर बैठ जाएंगे।


