सुन्नी ( हरीश गौतम ) 17 सितंबर, 2022: पशु पालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ग्राम पंचायत चलाहल के गांव दाडगी में चल रहे 6 दिवसीय शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी दारगी डॉ इशानी भवानी ने बताया कि इस 6 दिवसीय शिविर का आयोजन पशु पालकों को पशु पालन से संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत करवाने,पशु पालन की विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाने एवम इस समय प्रदेश में फैल रही लम्पि त्वचा रोग के बारे जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है
शिविर विभागीय निर्देशों अनुसार 40 पशु पालकों के लिए लगाया गया था जिसमे पशु पालकों को लंपि त्वचा रोग बारे पैंफलेट भी निशुल्क उपलब्ध करवाए गए डॉ इशानी भवानी ने बयाता की इस वक्त दारगी क्षेत्र के 1200 से अधिक पशुओं को लमपी बीमारी की रोकथाम हेतु वैक्सीन लगा दी जा चुकी है और बाकी स्वस्थ पशुओं में भी विभाग बचाव हेतु युद्ध स्तर पर टीकाकरण एवम बचाव कार्य में लगा है
इसके इलावा पशु चिकित्सा अधिकारी सुन्नी डॉ मधुर गुप्ता ने शिविर के आखिरी दिन पशु पालकों को पशु पालन संबंधित आपातकाल समस्याओं एवं उनके निवारण पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई और बताया की लमपी बीमारी की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सालय सुन्नी के अधीन 3600 पशुओं का निशुल्क टीकाकरण कर दिया गया है। डॉ गुप्ता ने बताया की ये शिविर 6 दिन तक चला और हर दिन नए विशेषज्ञ द्वारा पशुपालकों को पशु पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, बकरी पालन, कृषि एवं बैंकिंग से संबंधित योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।12 सितंबर से 17 सितंबर तक चले शिविर में पशु चिकत्सा अधिकारी डॉ हीना बहल, डॉ अक्षय राठौर, डॉ राखी शर्मा, डॉ शालिनी ठाकुर, डॉ इशानी भवानी ने बतौर विशेषज्ञ पशु पालकों को विस्तार पूर्वक जानकारियां उपलब्ध करवाई वहीं बैंक की तरफ से इला ने पशु पालकों को पशु पालन से संबंधित बैंक की योजनाओं के बारे अवगत करवाया। शिविर वरिष्ट पशु चिकित्सा अधिकारी धामी डॉ मनचली वर्मा के नेतृत्व में चला और सफलता पूर्वक सम्पूर्ण किया गया
शिविर में ग्राम पंचायत चलाहल के पंचायत पदाधिकारियों द्वारा भी शिरकत की गई।