



देहरादून: चीन (China) अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता. चीन एक तरफ बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की बात करता है तो दूसरी तरफ भारत की सीमा में घुसपैठ करने की योजना बनाने लगता है. ताजा मामला उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर (Barahoti Sector) से लगे बॉर्डर की हैं, जहां पर चीन के 100 सैनिकों ने पिछले महीने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) क्रॉस की थी. न्यूज एजेंसी PTI के सूत्रों के मुताबिक चीनी सैनिकों ने 30 अगस्त को घुसपैठ की थी और 3 घंटे वहां रहने के बाद लौट गए. यह जानकारी अब सामने आई है.
घोड़ों पर सवार होकर आए थे चीनी सैनिक-रिपोर्ट्स
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका जवाब देते हुए भारतीय जवानों ने भी पेट्रोलिंग की थी. हालांकि, चीनी घुसपैठ के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सैनिक घोड़ों पर आए थे और भारत की सीमा में घुसकर तोड़फोड़ भी करने की बात सामने आ रही है. खबरों की मानें तो चीनी सैनिकों ने लौटने से पहले एक पुल भी तोड़ दिया था. बता दें बाराहोती वही इलाका है जिसमें चीन ने 1962 की जंग से पहले भी घुसपैठ की थी. हालांकि उत्तराखंड सरकार ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है.
इस बाबत सीएम धामी ने कही ये बात
उत्तराखंड के बाड़ाहोती में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरों ने राज्य की खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इस संबंध में जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सेना व आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तनात हैं. सीमा पर सड़कें भी ठीक हैं. भविष्य में अगर किसी भी तरह की घुसपैठ होती है तो हाईकमान को तुरंत ही सूचित कर दिया जाएगा.
खबरों की मानें तो चीनी सैनिक भारतीय सीमा में करीब पांच किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे. स्थानीय लोगों से आईटीबीपी को इसकी खबर मिली. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय गश्ती दल (आईटीबीपी और सेना) के वहां पहुंचने से पहले ही चीनी सैनिक उस क्षेत्र को खाली कर लौट चुके थे. हालांकि आईटीबीपी और सेना की ओर से भी इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले भी वह उत्तराखंड के बाड़ाहोती क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लांघने की हरकत कर चुका है.
Gold Rate Today: सोने-चांदी में नरमी या उछाल, जानें लखनऊ-कानपुर में आज क्या चल रहा भाव
WATCH LIVE TV