सबकी खबर , पैनी नज़र

Vaccination Boycott in Badwani Madhya Pradesh Health Department Workers need Sunday Break mpas | स्वास्थ्य कर्मियों का छलका दर्दः CMHO से किया निवेदन- छुट्टी भी नहीं, रविवार को भी काम, परिवार कैसे चलाएं

वीरेंद्र वाशिंदे/बड़वानीः मध्य प्रदेश टीकाकरण को लेकर आए दिन नए रिकॉर्ड स्थापित करते जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और आशा कार्यकर्ता दिन-रात बिना छुट्टी के लगातार काम कर रहे हैं. जिसका खामियाजा अब केंद्र सरकार के टीकाकरण अभियान को भुगतना पड़ सकता है. यहां बड़वानी जिले में टीकाकरण कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन का बहिष्कार कर दिया. उन्होंने सप्ताह में एक दिन रविवार को कम से कम अवकाश दिलाने की मांग को लेकर CMHO से निवेदन किया. वहीं CMHO से बात करने गई मीडिया के कैमरों को देख CMHO ने घर का दरवाजा ही बंद कर लिया. 

‘सप्ताह में चाहिए एक दिन अवकाश’
रविवार अवकाश की मांग को लकेर कोरोना टीकाकरण में लगे जिले के सभी कर्मचारियों ने आज टीकाकरण का बहिष्कार किया. वे सभी CMHO अनिता सिंघारे के घर पहुंचे और यहां उन्होंने कहा कि अब वह और अधिक सहन नहीं करेंगे. उन्हें सप्ताह में एक दिन तो अवकाश चाहिए ही. 

यह भी पढे़ंः- राजधानी से तीन बड़ी खबरेंः डेंगू के मरीज हुए 325, आज 6-9 घंटे होगी बिजली कटौती; बस ड्राइवर ने टाला बड़ा हादसा

मीडियो को देख दरवाजा कर लिया बंद
वहीं बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष व टीका करण प्रभारी दुर्गा सोनी भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का पक्ष लेकर CMHO अनिता सिंगारे के घर पहुंची. यहां उन्होंने CMHO से आज के दिन टीकाकरण नहीं करवाने का निवेदन किया. लेकिन कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण करने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. वहीं CMHO अनीता सिंगारे ने जब मीडिया के कैमरे देखे तो अंदर से ही घर का दरवाजा बंद कर लिया.

टारगेट पूरा करने में लगे कार्यकर्ता
जिले में कोरोना वैक्सीन आते ही सभी कर्मचारी लगातार वैक्सीनेशन में लगे हुए हैं. दूर-दूर पहाड़ी अंचल हो या नगर, शहर व दूर-दराज के गांव, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता भी लगातार टीकाकरण में जुटे हुए हैं. जिन्हें टारगेट पूरा करने के चक्कर में रविवार का अवकाश तक नहीं मिल पा रहा है. 

यह भी पढे़ंः- हैवान पति! कोर्ट केस नहीं लिया वापस, दो बेटियों के सामने दांतों से काट दी पत्नी की नाक

परिवार की नहीं हो पा रहीं व्यवस्थाएं
मीडिया से बात करते हुए आशा कार्यकर्ता दीपाली ने रुंधे गले से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वे महिलाएं हैं. सप्ताह में एक दिन मिलता है, जिससे कि वे घर-परिवार की देखरेख की व्यवस्थाएं जुटा सके. लेकिन टीकाकरण के कारण सप्ताह में एक दिन भी परिवार को नहीं दे पा रहे हैं. त्योहारों पर भी छुट्टी नहीं मिल पा रही, ऐसे में वे रविवार के दिन भी कैसे काम करें. 

यह भी पढे़ंः- MP में रिश्वतखोरी का खेल, 7 साल में पकड़ाए 1658 कर्मचारी; छतरपुर में वीडी शर्मा बोले- बेलगाम नहीं हो सकते अधिकारी

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment