सबकी खबर , पैनी नज़र

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया।

सुन्नी ( हरीश गौतम ) 03 अक्तूबर 2022:
नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नितेश ठाकुर द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में एनएसएस व अन्य 50 युवा साथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में नेशनल यूथ वॉलिंटियर नितेश ठाकुर ने युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए युवाओं की भागीदारी अहम है। सशक्त भारत के साथ-साथ स्वच्छ भारत का होना भी अति आवश्यक है।