सबकी खबर , पैनी नज़र

12 सितंबर को राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में होगा शिविर का आयोजनरक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर की तैयारियों को लेकर सचेत संस्था ने की बैठक

(जितेंद्र गुप्ता। आनी): सचेत संस्था की विशेष बैठक सोमवार को उपमण्डल मुख्यालय आनी में संस्था के प्रबन्ध निदेशक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठके में सचेत संस्था के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सचेत संस्था द्वारा 13वें स्थापना दिवस के मौके पर हर साल की तरह ही इस साल भी 12 सितंबर को आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर लगाया जा रहा है।

जिसकी तैयारियों को लेकर ही इस वैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में लगाए जाने वाले इस रक्तदान शिविर में आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी।

उन्होंने बताया कि सचेत संस्था ने सितंबर 2012 में आस्तित्व में आने के बाद आनी क्षेत्र में रक्तदान और मरणोपरांत अंगदान को लेकर जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया और वर्तमान में सचेत संस्था के माध्यम से मरणोपरांत अंगदान करने वाले लोगों की संख्या 85 पहुंच गई है।

जबकि सचेत संस्था के रक्तदान शिविर में हर वर्ष 100 से ज्यादा यूनिट रक्त इकठा होता है।
3 मई को संस्था द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में 161 लोगों ने रक्तदान किया था।
जितेंद्र गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने क्षेत्र सभी रक्तदानियों से इस बार 12 सितंबर को लगने वाले रक्तदान शिविर में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

WhatsApp us