सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

January 27, 2026 5:05 pm

प्रेस क्लब शिमला द्वारा करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसम्बर (रविवार) को करवाए जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रेस क्लब की पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच दिनांक 5 दिसम्बर को टीम ए और टीम सी के बीच मैच खेला गया था। जिसमें टीम सी विजेता रही, वहीं दूसरा मैच टीम ई और टीम बी के बीच खेला गया था, जिसमे टीम ई विजेता रही। दिनांक 19 दिसम्बर (रविवार) को पहला मैच टीम बी टीम ए बीच खेला जाएगा। इन दोनों में से विजेता टीम को सेमीफाइनल मैच खेलने का एक मौका दिया गया है। इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर कल दिनांक 17 दिसम्बर (शुक्रवार) को पर्ची सिस्टम से मुकाबले डिसाइड किए जाएंगे। पाँचो टीमो के कप्तानों या उपकपतानों से निवेदन है कि वह शुक्रवार को दोपहर 2 बजे क्लब आए । इन टीमों के कप्तानों या उपकप्तानों के सामने पर्ची डालकर यह तय किया जाएगा कि किस टीम का मैच किसके साथ होगा। अगर कोई कप्तान इस प्रकिया में हिस्सा नही लेता है तो वह बाद में आपत्ति नहीं जता सकता।