सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 3, 2025 4:39 am

SFI इकाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा छात्र आवासों में आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

एस ०एफ ०आई इकाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  ने विश्वविद्यालय के ब्वॉयज़ हॉस्टल के बाहर छात्रावासों की जर्जर स्थिति और मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ  रात 9 बजे ज़ोरदार धरना प्रदर्शन किया।
छात्रों ने बताया कि हॉस्टल भवन लंबे समय से मरम्मत के अभाव में खंडहरनुमा हो चुके हैं। बरसात के दिनों में कमरों में पानी घुस जाता है, छत टपकती है, शौचालय बदहाल हैं और साफ-सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। मेस में परोसा जाने वाला भोजन भी अस्वच्छ और पौष्टिकता से रहित है
SFI ने मांग की कि प्रशासन तत्काल हॉस्टल की मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य शुरू करे, नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करे, मेस की गुणवत्ता सुधारे तथा पीने योग्य पानी, बिजली और इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए।
Sfi ने कहा कि छात्र 40 रुपए मेस बिल पेय कर रहे हैं  लेकिन फिर छात्रों को स्वच्छ और पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों बुनियादी सुविधाओं पर उदासीन रवैया अपना रहा है। छात्रवास छात्रों का घर हैं और यहां की स्थिति सीधे उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई को प्रभावित करती है।
SFI ने चेतावनी दी कि 10 दिनों में ठोस कदम न उठाए गए तो आंदोलन और व्यापक होगा, जिसमें रैलियां, भूख हड़ताल और मुख्य छात्रपाल, कुलपति कार्यालय का घेराव शामिल होगा।
धन्यवाद
*SFI इकाई, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय**
परिसर अध्यक्ष – *योगी*
परिसर सचिव – *रितेश*