सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

December 7, 2025 10:39 am

कोविड काल में सेवा कार्य के लिए कारगिल योद्धा शाम लाल सम्मानित

शिमला: भारतीय सेना के जतोग कैंट स्थित 2-नागा रेजिमेंट ने कोविड महामारी में क्षेत्र की के लोगों की मदद के लिए सेवानिवृत कारगिल योद्धा ऑनरी कैप्टन शाम लाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। ज्ञात रहे कि शाम लाल शर्मा राजधानी शिमला के गांव धमून, पनैश निवासी हैं। जहां कारगिल युद्ध में उन्हें अदम्य साहस के लिए उन्हें कारगिल योद्धा का सम्मान प्राप्त है। वहीं सेवानिवृति के पश्चात ग्रामीण परिवेश में कारगिल विजय दिवस, वीर नारियों और वरिष्ठ नागरिकों व पूर्व सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम आयोजन करने में भी इनकी अहम भूमिका रही है। इसके साथ ही कोरोना महामारी में सैनेटाइजर वितरण और प्रवासी मजदूरों को भोजन व वस्त्र वितरण का भी कार्य किया गया। उसी के मद्देनजर 74वें सेना दिवस के अवसर पर सेवानिवृत ऑनरी कैप्टन शाम लाल शर्मा को देशभर से वरिष्ठ सैनिक अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। सेवानिवृत सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन शाम लाल वर्तमान में वेटरन इंडिया जिला शिमला के अध्यक्ष की जिम्मेवारी निभा रहे हैं।