सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

October 29, 2025 10:40 pm

डीसी ने मैकलोडगंज तथा धर्मकोट में बारिश से हुए नुक्सान का लिया जायजा

राहत तथा पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
   धर्मशाला, 28 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला के कालापुल, धर्मकोट तथा मैकलोडगंज में बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
    उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राहत तथा पुनर्वास के कार्य युद्व स्तर पर चल रहे हैं तथा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित कार्यों को तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी बाधित सड़कों तथा पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।
   उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में 28 अगस्त तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 63 संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं वहीं 153 के करीब छोटी-बड़ी पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं इन योजनाओं की मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इंदौरा उपमंडल में भी बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील गांवों को खाली करवाया गया है तथा प्रभावित लोगों को रिलीफ कैंप में रखा गया है इसके साथ ही एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।  पौंग डैम में जल स्तर की नियमित तौर पर माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है इस के लिए जिला प्रशासन बीबीएमबी प्रबंधन के साथ सीधे संपर्क में है। 
     उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राहत तथा पुनर्वास कार्यों की त्वरित रिपोर्ट भेजने के लिए उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रह जाए। इस अवसर पर नगर निगम के कमीशनर जफर इकबाल तथा डीएफओ धर्मशाला राहुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।