सबकी खबर , पैनी नज़र

LIVE TV

सबकी खबर, पैनी नज़र

सबकी खबर, पैनी नज़र

November 10, 2025 9:20 am

निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन श्री अजय कुमार शर्मा ने सीएसआर के तहत प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया

शिमला:17.10.2025एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन श्री अजय कुमार शर्मा ने आज 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शुभारम्भ किया। इसके तहत उन्होंने देवी साहिबा लाटी जाहरी, खड़काग मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर श्री अजय कुमार शर्मा ने परियोजना प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से परियोजना कार्यों के लिए किराए पर लिए गए एक इलेक्ट्रिकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने  ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। अपने सम्बोधन में  श्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपने परियोजना क्षेत्रों में न केवल विकासात्मक गतिविधियाँ कार्यान्वित कर रहा है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि देवी साहिबा लाटी जाहरी, खड़काग मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु एसजेवीएन अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत कुल रूपए 36 लाख से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर, एनजेएचपीएस के विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।एसजेवीएन शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सीएसआर पहलों के माध्यम से सतत एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एसजेवीएन फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाते हुए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर रही है।