



मंडी, 14 अगस्त। सहायक निदेशक, मत्स्य मंडल, मंडी नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी तेज राम वर्मा ने 12 व 13 अगस्त को अपनी टीम के साथ गुटकर, भडयाल, डडौर, ढांगू व रत्ती में 23 व्यक्तियों को अवैध रूप में मछली पकड़ते हुए पकड़ा। इनमें अधिकांश व्यक्ति प्रवासी हैं। विभाग ने इन व्यक्तियों को 22 हजार छः सौ रूपये जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए वर्जित काल घोषित है तथा 15 अगस्त के बाद लाइसेंस धारी मछुआरे मछली पकड़ने का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति विभाग के किसी भी नजदीकी कार्यालय में संपर्क करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।
Post Views: 18