सबकी खबर , पैनी नज़र

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय

विधान सभा सचिवालय में दिनांक 10 व 11 जनवरी, 2022 को मानव विकास समिति की बैठकें माननीय सभापति श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वश्री विनय कुमार, मोहन लाल ब्राक्टा, लखविन्द्र सिंह राणा, राकेश सिंघा, जीत राम कटवाल, सुरेन्द्र शौरी व श्री विशाल नैहरियां माननीय सदस्यों ने भाग लिया । इन बैठकों में समिति ने युवा सेवा एवं खेल विभाग व वित्त विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों के प्राप्त विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया। अवलोकनोपरान्त युवा सेवा एवं खेल विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों में कुछेक को समाप्त करने उपरान्त कुछेक पर पुनः टिप्पणी करते हुए समिति ने आगामी कार्रवाई हेतु विभाग को भेजने का निर्णय लिया इसके अतिरिक्त वित्त विभाग से सम्बन्धित आश्वासनों के प्राप्त विभागीय उत्तरों पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त), हिमाचल प्रदेश सरकार का भी आगामी बैठक में मौखिक साक्ष्य करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Comment