सुन्नी (हरीश गौतम) 10 सितंबर, 2022:
राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में डॉ अनुपमा गर्ग प्राचार्य/सरंक्षक की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक संघ की आम बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सत्र 2022-23 के लिए पी टी ए कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ हेमराज चंदेल को पी टी ए कार्यकारिणी का प्रधान, देसराज को उप-प्रधान, डॉ भूपेंद्र डोगरा को सचिव, राकेश कुमार शर्मा को सह-सचिव तथा खुशवंत कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा जी आर वर्मा, गोपाल दास, मोहिंद्र, प्रेमी देई, डॉ विक्रांत सकलानी, दिनेश शर्मा, डॉ पूनम किमटा को सदस्य मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कार्यकारिणी के सचिव डॉ भूपेंद्र डोगरा ने सत्र 2021-22 का लेखा-जोखा रखा तथा विस्तार से छात्र हित मे किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया। इस बैठक में अभिभावकों को महाविद्यालय के अकादमिक व विकासात्मक कार्यों से अवगत कराया गया। प्राचार्य डॉ अनुपमा गर्ग ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी तथा महाविद्यालय की उन्नति में सहयोग के लिए आह्वान किया।