सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 लाख से निर्मित्त छतरुं ग्राम पंचायत सिहुंवा सम्पर्क सड़क का उदघाटन करने केे उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सड़क निर्माण, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार को विशेष प्राथमिकता दे रही है। पर्वतीय राज्य में सड़कें ग्रामीण आर्थिकी व विकास की भाग्य रेखायें हैं और सरकार सड़कों की स्थिति के सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है।
सरवीण ने कहा अर्थव्यवस्था के विकास में हिमाचल जैसे पहाड़ी और कठिन भौगोलिक परस्थितियों वाले राज्य की यातायात में महत्वपूर्ण भूमिका है। रेलवे हवाई यातायात के सीमित साधनों के कारण यहां सड़कों का महत्व और भी बढ़ जाता है। प्रदेश की प्रगति में सड़कों की भूमिका के मद्देनज़र पिछले 4 वर्षों में सड़कों व पुलों के निर्माण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। वर्तमान में प्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई 38,790 किलोमीटर है। सड़क सुविधा से जोड़े हुए कुल गांव की संख्या 10,508 हो गई है तथा 2278 पुल निर्मित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण के 878 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 5408 किलोमीटर सड़के निर्मित हो गई हैं। आरआईडीएफ और नाबार्ड के अंतर्गत 68 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 498 किलोमीटर सड़कें निर्मित की गई हैं। केंद्रीय सड़क अवसरंचना कोष के अंतर्गत 28 पुलों का निर्माण तथा 65,800 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन किया गया है। इस अवधि में 3108 किलोमीटर लंबी सड़कें निर्मित की गई। 321 गांव सड़क सुविधा से जोड़े गए और 240 पुलों का निर्माण किया गया तथा 5384 किलोमीटर सड़कें पक्की की गई जबकि 3734 किलोमीटर सड़कों पर क्रॉस ड्रेनेज की सुविधा प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा इस वर्ग की निर्धन बेटियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शगुन नामक योजना आरंभ की गई है जिसके तहत गरीब परिवार की बेटी के विवाह के लिए 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। सरवीन ने कहा कि इस योजना पर चालू वित्त वर्ष के दौरान 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति उप योजना के तहत हरिजन बस्ती छतरी में 20 लाख की लागत से इंटरलॉक टाईलें बिछाई गई है। शेष बचे कार्य में दस लाख की लागत से इंटरलॉक टाईले बिछाई जाएगी जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है।
उन्होंने कहा 25 केवीए ट्रांसफार्मर फरगेड गाँव में लगाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 15 लाख रुपये होगी। गाँव राख और भरनोली में एक किलोमीटर 3 फेस एलटी लाइन बनाई गई है जिस पर 11 लाख रुपये व्यय होंगे।
सरवीण ने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना सिहुन्वा-भरनोली के सुधारीकरणएवम विस्तारीकरण योजना के योजना के अंतर्गत एससीएसपी में 198.17 लाख व्यय किये जा रहे हैँ जिसके अंतर्गत 5 भण्डारण टैंक व 14 हजार लीटर व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 53 एमएल डी का बनाया जा रहा है जिससे सिहुंवा भरनोली गांव को फायदा होगा ।
उन्होंने सिहुवां में सामुदायिक भवन की ऊपरी मंजिल बनाने के लिए 5 लाख तथा चिल्ड्रन पार्क बनाने के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को बुलंदियों पर ले जाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सिहुंवा में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. मोरारी लाल, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बलबीत, पार्षद आजाद, पार्षद शुभम, बीडीसी सदस्य मधु सिंह, राकेश मनु, एसएचओ त्रिलोचन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।