सबकी खबर , पैनी नज़र

swearing in ceremony of these new gujarat ministers of bhupendra patel cabinet, know big names | गुजरात कैबिनेट में इन चेहरों को मिली जगह, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की नई कैबिनेट की रूपरेखा तय हो गई है. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूरा मंत्रिमंडल बदल रहा है. भविष्य की तैयारियों को देखते हुए कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिली है, जबकि कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं.राजभवन में राज्यपाल विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य हस्तियां मौजूद हैं. 

नो रिपीट थ्योरी पर फोकस

पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुजरात में अगले साल 2022 के विधान सभा चुनावों से पूरी तरह से बदलाव के मूड में थी. इसी सिलसिले में पार्टी ने चौकाने वाला फैसला लेते हुए राज्य के नये मुखिया यानी मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल के नाम का चुनाव किया गया था. विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से ये चर्चा भी चल रही थी कि इस बार के कैबिनेट गठन में नो रिपीट थ्योरी पर फोकस करने की बात कही जा रही थी. 

इन विधायकों को मिला मौका

नरेश पटेल

गुजरात की गणदेवी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनकर आए नरेशभाई पटेल को भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में जगह दी गई है. वो पाटीदार समुदाय के लेऊवा पटेल से आते हैं. नरेश पटेल खोडलधाम ट्रस्ट यानी पाटीदारों की कुल देवी के मंदिर के अध्यक्ष हैं. पटेल आरक्षण आंदोलन के डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने उन्हें आगे किया था और 2017 के चुनाव में सवा लाख वोट हासिल कर विधायक बने.

अर्जुन सिंह चौहान

अर्जुन सिंह चौहान, महम्मदाबाद सीट से विधायक हैं. पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

मोहन लाल देसाई

किरीट सिंह राणा

हर्ष रमेश कुमार

मनीषा वकील

हर्ष संघवी

बृजेश मेरजा

जीतू भाई चौधरी

LIVE TV

 

Source link

Leave a Comment