



शिमला: शिमला से शनिवार को मालरोड से लापता हुए प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल के तीनों छात्रों को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। जिला शिमला के कोटखाई स्थित चैथला क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीनों बच्चों को ढूंढ निकाला और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित सूद, निवासी लोअर बाजार, शिमला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, उसने बच्चों को अपनी गाड़ी में अगवा किया था और पहचान छिपाने के लिए गाड़ी की असली नंबर प्लेट हटाकर दिल्ली की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी। गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।बच्चों के पास मोबाइल फोन न होने के कारण उनकी लोकेशन ट्रेस करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद, कई टीमें बनाकर अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और रविवार को बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।